एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली नीट (यूजी) 2020 के लिए आवेदन कल 31 दिसंबर तक अंतिम दिनांक थी, एनटीए जिसे आगे बढाकर 6 जनवरी 2020 तक कर दिया है एवं शुल्क भुगतान तिथि 7 जनवरी तक रहेगी अब आवेदन से वंचित अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे |
करियर काउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया की 7 जनवरी तक आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगर किसी अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में कोई भी करेक्शन या एडिटिंग करनी है तो ऐसी स्थिति में दिनांक 15 जनवरी से 31 जनवरी तक का समय मिलेगा
इस वर्ष एम्स, जिपमर का अलग से परीक्षा ना होकर यह सीट भी नीट (यूजी) परीक्षा के माध्यम से ही भरी जाएँगी
छाजेड़ ने बताया की परीक्षा 11 भाषाओं में आयोजित होगी, प्रवेश पत्र 27 मार्च को जारी होंगे 3 मई को परीक्षा एवं 4 जून को परिणाम घोषित होगा और इसके बाद कॉउंसलिंग प्रक्रिया प्रारम्भ होगी
कब बैठ सकेंगे परीक्षा में –
नीट (यूजी) में सम्मिलित होने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी विषय के साथ 50 प्रतिशत अंकों में पास करना अनिवार्य है। इस साल बारहवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र भी इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थी 17 वर्ष की उम्र पूरी कर चुका हो और उसकी उम्र 25 साल से ज्यादा न हो। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट दी जाती है। उनके पास आधारकार्ड, इलेक्शन कार्ड, राशन कार्ड, बैंक अकाउंट, पासपोर्ट में से कोई एक प्रमाण होना चाहिए।
– विकास छाजेड़ , करियर काउंसलर