WELCOME 2 UDAIPUR | जेईई मेन परीक्षा के लिए एनटीए द्वारा महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी कर दिए है, करियर कॉउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया की लगभग 9 लाख विद्यार्थी इस परीक्षा हेतु बैठने जा रहे है 4 दिन में 8 शिफ्टों में यह परीक्षा आयोजित होनी है, परीक्षा 6 जनवरी से प्रारम्भ है इस हेतु एनटीए ने इसके लिए अलग से एडवाइजरी जारी की है जिसमे बताया की प्रवेश पत्र पर सभी जानकारियाँ जैसे परीक्षा केंद्र में रिपोर्टिंग समय, गेट बंद होने का समय, परीक्षा की तारीख, टेस्ट की पारी और समय, परीक्षा का स्थान आदि प्रवेश पत्र पर अंकित है या नहीं जांच लेना चाहिए |
➢ परीक्षार्थी को परीक्षा से एक दिन पहले परीक्षा केंद्र का देख लेने की सलाह दी है जिससे की समय पर परीक्षा स्थल पर पहुँचा जा सके |
प्रवेश पत्र में उल्लेखित रिपोर्टिंग समय अनुसार परीक्षा स्थल पर पहुंचें । केंद्र के गेट बंद होने का समय के बाद परीक्षार्थी को परीक्षा स्थल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षार्थी केवल निम्न वस्तुओं को अपने साथ ले जा सकते है –
➢ एनटीए वेबसाइट से डाउनलोड किया गया प्रवेश पत्र जो की ए 4 आकार के पेपर पर स्पष्ट रूप से रंगीन प्रिंटआउट हो |
➢ एक पासपोर्ट आकार का फोटो ( वैसा ही जैसा ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ अपलोड किया गया था) इसे केंद्र में उपस्थिति पंजिका में चिपकाया जायेगा।
➢ ओरिजनल फोटो पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी / पासपोर्ट / आधार कार्ड (फोटोग्राफ के साथ) / ई- आधार / राशन कार्ड / 12 वीं कक्षा का बोर्ड प्रवेश पत्र फोटो के साथ / बैंक पासबुक फोटो के साथ इत्यादि
कृपया ध्यान दें कि स्कूल / कॉलेज / विश्वविद्यालय / कोचिंग द्वारा जारी आईडी कार्ड आधार संख्या आधार नामांकन रसीद या फोटो आईडी की छायाप्रति या मोबाइल फोन में सेव आईडी आदि को स्वीकार नहीं किया जाएगा एवं बिना पहचान सत्यापन के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
➢ PwD श्रेणी के तहत छूट पाने वाले विद्यार्थी सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किए गए PwD प्रमाणपत्र को साथ लाना है ।
➢ शारीरिक विकलांगता वाले उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि प्रवेश के दौरान सुविधा के लिए जल्दी रिपोर्ट करें।
➢ उम्मीदवारों को इंस्ट्रूमेंट / ज्योमेट्री / पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, किसी भी प्रकार के पेपर / ले जाने की अनुमति नहीं है। स्टेशनरी / पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित सामग्री), खाने पिने का सामान, मोबाइल फोन / ईयर फोन / माइक्रोफोन / पेजर, कैलकुलेटर, डॉक्यूमेंट, स्लाइड रूल्स, लॉग टेबल्स, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, किसी भी धातु की वस्तु या सुविधाओं के साथ इलेक्ट्रॉनिक घड़ियाँ सहित किसी भी प्रकार की घड़ी पहनना / ले जाना वर्जित रहेगा एवं परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सुरक्षित रखने के लिए कोई प्रावधान नहीं हो सकता है |
➢ किसी भी काम के लिए पेन / पेंसिल और खाली पेपर शीट परीक्षा कक्ष में प्रदान किए जाएंगे। उम्मीदवारों को शीट के ऊपर अपना नाम और रोल नंबर लिखना होगा और परीक्षा के बाद प्रवेश पत्र के साथ शीट भी निरीक्षक को देनी होगी |
➢ परीक्षा केंद्र सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे एवं जैमर लगे रहेंगे।
विकास छाजेड़
करियर कॉउंसलर
+91-9799037409