नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। उम्मीदवार प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। करियर कॉउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया की देशभर के मेडिकल कॉलेजों के पोस्ट ग्रेजुएट (एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा) कोर्स में दाखिले के लिए नीट पीजी परीक्षा 2020 आयोजित की जाती है। नीट पीजी 2020 प्रवेश परीक्षा में इस बार लगभग 9 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। बता दें कि परीक्षा 5 जनवरी, 2020 को आयोजित होगी। वहीं नीट पीजी परीक्षा का रिजल्ट 31 जनवरी को या उससे पहले जारी कर दिया जाएगा और उसके बाद कॉउंसलिंग प्रक्रिया प्रारम्भ होगी ।
– विकास छाजेड़ , करियर काउंसलर