उदयपुर, 9 नवंबर
राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में विभिन्न वर्गों में रिक्त पदों पर प्रवेश दिए जा रहे हैं।
महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि प्रथम वर्ष डिप्लोमा इंजीनियरिंग एवं द्वितीय वर्ष (पार्श्व प्रवेश) में प्रवेश सत्र 2020-21 के लिये पूर्व की प्रवेश प्रक्रिया के उपरांत रिक्त रहे स्थानों सीधे प्रवेश (अंतिम चरण) हेतु दसवीं पास इच्छुक अभ्यर्थी डिप्लोमा प्रथम वर्ष इंजीनियरिंग प्रवेश हेतु आवेदन पत्र निदेशालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर अथवा संस्थान से प्राप्त करके संस्थान में 23 नवंबर से 26 नवंबर तक प्रति दिन दोपहर 12 बजे तक जमा कर सकंेगे एवं प्रवेश उसी दिन मध्यान्ह 1 बजे मेरिट अनुसार दिया जायेगा।
इसी प्रकार बाहरवी (विज्ञान वर्ग) अथवा दो वर्षीय आईटीआई पास इच्छुक अभ्यर्थी डिप्लोमा द्वितीय वर्ष (पार्श्व प्रवेश) हेतु 20 से 24 नवंबर तक दोपहर 12 बजे तक जमा कर सकेगे एवं प्रवेश उसी दिन मध्यान्ह 1 बजे मेरिटनुसार संस्थान में दिया जायेगा। प्रवेश हेतु व्यक्तिगत साक्षात्कार में अभ्यर्थी स्वयं/अभिभावक वांछित मूल दस्तावेजों व फीस राशि सहित संस्थान में उपस्थित हो सकेंगे।