जोधपुर, 06 जनवरी। जिला न्यायाधीश स्तर के 85 न्यायिक अधिकारियों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इनमें वर्ष 2020-21 के 60 पद शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी। रजिस्ट्रार (परीक्षा) की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
नोटिफिकेशन के अनुसार वर्ष 2020-21 के 60 व वर्ष 2019-20 के 2 पदों के लिए भर्ती हो रही है। इसके अलावा वर्ष 2018-19 के बैकलॉग के चार, 2016-17 के दो, वर्ष 2015-16 के 9 व वर्ष 2011-12 के 8 पद बैकलॉग के भी भरे जा रहे हैं।
अभ्यर्थियों की उम्र 1 जनवरी 2022 को कम से कम 35 साल तथा अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। वे अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए योग्य होंगे, जिनके पास एलएलबी की डिग्री के साथ बतौर एडवोकेट कम से कम सात साल का अनुभव होगा। सात साल का अनुभव अंतिम तिथि यानी 27 फरवरी 2021 तक होना चाहिए। जिला व सेशन कोर्ट के अधीन प्रैक्टिस करने वाले अभ्यर्थी को जिला जज, हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वालों को संबंधित रजिस्ट्रार से प्रैक्टिस संबंधी सर्टिफिकेट लाना होगा। प्रत्येक अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा से पहले 10 फैसलों की प्रमाणित प्रतिलिपि पेश करनी होगी। ऐसे अंतिम आदेश या फैसले होने चाहिए, जिसमें खुद ने बहस की हो। जमानत आदेश, समझौता या विड्रॉ आदि के आदेश नहीं होने चाहिए। प्रारंभिक परीक्षा में किसी तरह की निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 27 जनवरी को दोपहर एक बजे से 27 फरवरी तक शाम पांच बजे ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे, जबकि परीक्षा शुल्क 27 जनवरी से 28 फरवरी को 11.59 बजे तक जमा कराया जा सकेगा।