जोधपुर, 06 नवम्बर। देश में पहली बार चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) की परीक्षाएं एक साल बाद अब 21 नवम्बर में आयोजित होने जा रही है। कोविड-19 लॉकडाउन के कारण इस साल मई/जून में होने वाली परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा था। परीक्षा 21 नवम्बर से लेकर 14 दिसम्बर के मध्य होगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 से शाम पांच बजे रहेगा।
देश में सीए की नियामक संस्था दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) सीए फाउण्डेशन, सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल की साल में दो बार मई/जून और नवम्बर/दिसम्बर में परीक्षाएं आयोजित करवाता है जिससे छात्र-छात्राओं को अपनी सुविधानुसार परीक्षा में बैठने में आसानी रहती है। संभवत: आइसीएआइ द्वारा परीक्षा कार्यक्रम लागू करने के बाद यह पहला मौका है जब एक साल के अंतर से परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले नवम्बर 2019 में परीक्षाएं हुई थी। कोरोनो के कारण आइसीएआइ ने अपनी परीक्षाएं जरुर रद्द कर दी थी, लेकिन आइएएस, आइआइटी जेईई, नीट, क्लेट, नेट-जेआरएफ सहित विभिन्न प्रतियोगी और प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन कोविड-19 के दौरान ही हुआ था। नीट में देश भर में 16 लाख और आइआइटी जेईई मेन्स में 10 लाख छात्र-छात्राओं ने ऑफलाइन परीक्षा दी थी। आइसीएआई की ओर से सीए के तीनों पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं ऑफलाइन ही होगी।