उदयपुर। यदि आप 10वीं पास हैं और एलआईसी में अभिकर्ता बनने के इच्छुक हैं तो आप 17 जुलाई 2021 को उदयपुर की सभी शाखाओं में सम्पर्क कर सकते हैं। एलआईसी ने करीब 2000 अभिकर्ताओं की नियुक्ति का लक्ष्य निर्धारित किया है। भर्ती अभियान सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा।
एलआईसी की ओर से जारी संदेश के अनुसार उदयपुर शहर की सभी शाखाओं देहलीगेट, पटेल सर्कल और रेती स्टैंड पर यह भर्ती अभियान चलेगा। इच्छुक व्यक्ति को अपना आवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड व 10वीं की मार्कशीट अनिवार्य रूप से लानी होगी। चयन पहले आओ – पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।