वेलकम टू उदयपुर। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। जूनियर इंजीनियर के 1054 पदों पर भर्ती की जाएगी। ये भर्ती राज्य के विभिन्न विभागों में होगी। आवेदन की प्रक्रिया 4 मार्च 2020 से शुरू होने की उम्मीद है। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। सार्वजनिक निर्माण, जल संसाधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी और राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के लिए यह भर्ती हो रही है। इसमें डिप्लोमा स्तर के पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में डिप्लोमा और डिग्री स्तर के पदों के लिए इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त होनी चाहिए। अभ्यर्थी की उम्र 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। पिछले तीन सालों में जेई की कोई भर्ती न होने के कारण सभी उम्मीदवारों को उम्र में 3 साल की अतिरिक्त छूट मिलेगी। उम्मीदवार वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे।