सुभाष
बांसवाड़ा, 08 जनवरी। गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय की ओर से संचालित वेद विद्यापीठ के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आवेदनों में जबरदस्त रुझान सामने आया है। अब तक 1500 के करीब आवेदन हुए हैं। इसमें न सिर्फ प्रदेश अपितु देश के कई जिलों से आवेदन मिले हैं। इसे देखते हुए प्रबंधन मंडल ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 11 जनवरी करने का निर्णय किया है। पाठ्यक्रम केेे लिए कुलपति प्रो आई वी त्रिवेदी ने भी आवेदन किया है।
उन्होंने बताया कि नया पाठ्यक्रम है। इसमें अध्ययन का कुछ और ही आनंद है। इसके मद्देनजर उन्होंने भी इसके अध्ययन का निर्णय किया है। इसके साथ ही वेद विद्यापीठ के अध्यक्ष ने भी आवेदन किया। वहीं उम्र एवं किसी भी नियमित पाठ्यक्रम के साथ इन पाठ्यक्रम में अध्ययन की सुविधा भी अच्छा विकल्प बनकर उभरा है। विद्या पीठ के सचिव डॉ विशेष पंडया ने बताया कि विषय विशेषज्ञों की पूरी टीम इन पाठ्यक्रम के अध्यापन के लिए तैयार है। इन पाठ्यक्रम के लिए बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ तीनों जिलों में अलग अलग स्थानों पर अध्ययन केंद पारम्भ किए जाएंगे।
देश के विविध जगहों से आवेदन
आवेदन बढ़ने के साथ ही वेद विद्यापीठ प्रबन्ध मंडल का भी उत्साह बढ़ा है। आवेदनों में राजस्थान के विभिन्न जिलों के साथ ही मुम्बई, रोपर, जम्मू, हिसार, बक्सर, दाहोद, ओरंगबाद, अलीगढ़, अहमदाबाद, गाजीपुर आदि जगहों से आवेदन किए गए हैं। ऐसे में विवि विद्यालय को देश स्तर पर एक अलग ही पहचान मिलने की ओर कदम बढ़ा है। साथ ही जिस उद्देश्य को लेकर इस विद्या पीठ की स्थापन की गई है वो भी साकार होती दिखाई पड़ रहा है। आवेदन में सभी वर्गों के लोगों की सहभागिता देखने को मिली है। कुलपति ने कहा कि ये बहुत ही अच्छी बात है कि सभी वर्ग के लोग वेद अध्ययन में रुचि दिखा रहे हैं। इससे संस्कृति का प्रचार प्रसार होगा।
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.