उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक विधि महाविद्यालय में पांच वर्षीय बीएलएलबी, तीन वर्षीय एलएलबी, दो वर्षीय एलएलएम, डिप्लोमा कोर्स के तहत एक वर्षीय साइबर लॉ, लेबर लॉ, लॉ एंड फोरेंसिक साइंस में ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया चल रही है जिसकी अंतिम तिथि बढ़ाकर 21 नवम्बर कर दी गई है।
प्राचार्य डॉ. कला मुणेत ने बताया कि छात्र कार्यालय समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक अपना आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को रोजगारोन्मुख व्यावसायिक विधि के ज्ञान के साथ निशुल्क आरजेएस, एपीपी, जेएलओ प्रतियोगिता परीक्षाओं की भी तैयारी कराई जायेगी। कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि विद्यार्थियों को अनुभवी व पूर्व न्यायाधीशों द्वारा समय-समय पर मार्गदर्शन व सेमीनार, कार्यशाला का आयोजन कराया जायेगा व नियमित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में न्याय के प्रति जनजागरूकता के लिए विधिक सहायता शिविरों का भी आयेाजन किया जायेगा।