जयपुर, 08 नवम्बर। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय इसी शैक्षणिक सत्र से 28 नए डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करेगा। शनिवार को कुलपति डॉ. अनुला मौर्य की अध्यक्षता में हुई विद्या परिषद की बैठक में राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू करने के साथ विश्वविद्यालय में 28 नए पाठ्यक्रम शुरू करने योजना को अंतिम रूप दिया गया। कुलपति डॉ. अनुला मौर्य ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रदेश के सभी संस्कृत महाविद्यालयों में इसी सत्र से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के परामर्श के अनुसार सीबीसीएस लागू किए जाने की योजना बनाई गई है।
डॉ. मौर्य ने बताया कि राजस्थान कौशल विकास विश्वविद्यालय से हुए एमओयू के तहत सेल्फ फाइनेंस स्कीम में नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। एग्रीकल्चर फार्म हाउस मैनेजमेंट, आर्गेनिक फॉर्मिंग, ब्यूटी कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिंग एंड सैलून मैनेजमेंट एवं मेकअप आर्टिस्ट जैसे पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। इनके अतिरिक्त फाइनेंस मैनेजमेंट, मंत्र चिकित्सा, टेंपल मैनेजमेंट एंड कल्चर, वैदिक गणित, इवेंट मैनेजमेंट और संगीत सहित विभिन्न 20 डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय जल्द ही फ्रेंच और जर्मन भाषा के पाठ्यक्रम को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।