सिरोही, 31 अक्टूबर। बार काउंसिल ऑफ इण्डिया (बीसीआई) ने सिरोही के राजकीय विधि महाविद्यालय को वर्ष 2020-21 के लिए अस्थायी मान्यता प्रदान कर दी हैं। अब विधि प्रथम वर्ष मे प्रवेश का रास्ता खुल गया हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार ने बताया कि विधि महाविद्यालय के लिए स्थायी भवन बनाने का एमओयू 28 अक्टूबर को जयपुर में हस्तातरित होने के बाद काउंसिल के सचिव श्रीमंतो सेन ने 29 अक्टूबर को अस्थायी मान्यता का आदेश जारी किया है। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर ने 16 अक्टूबर को बार काउंसिल को राज्य के 5 विधि महाविद्यालयों को अस्थायी मान्यता प्रदान करने का अनुरोध किया था। विधि महाविद्यालय के लिए राज्य सरकार द्वारा आवंटित 14 बीघा भूमि पर भवन निर्माण के लिए के. पी. संघवी चेरिटेबल ट्रस्ट ने एमओयू होने के बाद साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया है।
ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी महावीर जैन ने बताया कि कॉलेज आयुक्तालय द्वारा मानचित्र स्वीकृत करने पर भवन निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा। ट्रस्ट ने कॉलेज शिक्षा आयुक्त संदेश नायक को पत्र लिखकर मानचित्र जल्द अनुमोदित कर भिजवाने का अनुरोध किया हैं। विधायक संयम लोढ़ा ने महाविद्यालय के लिए एप्रोच रोड बनवाने के लिए खसरा नं. 1608 में आवंटित करवाई गई भूमि पर 18 मीटर तक का प्रस्ताव, तकमीना व एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश नगर परिषद के आयुक्त महेन्द्र सिंह चौधरी को दिए हैं।