नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन 12 फरवरी को जारी होगा। 3 मार्च तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 31 मई को होगी। मेन्स 18 सितम्बर से होगी। यूपीएसससी ने परीक्षा का कैलेंडर जारी किया है।
आयोग के अनुसार नोटिफिकेशन व परीक्षा की तिथि में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकता है। इसकी जानकारी अभ्यर्थियों को वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी। इच्छुक छात्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट यूपीएससी डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
इस साल यूपीएससी की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) तथा नौसेना अकादमी परीक्षा-1 परीक्षा का नोटिफिकेश 8 जनवरी को जारी होगा। इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी है। 19 अप्रैल को परीक्षा का आयोजन होगा। एनडीए की परीक्षा में शामिल होने के लिए 12वीं उत्तीर्ण तथा परीक्षा में शामिल छात्र आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, वैकेंसी का विवरण अभी जारी नहीं हुआ है। इंजीनियरिंग सर्विसेज के लिए मेन्स एग्जाम 28 जून को हो सकता है। इंजीनियरिंग सेवा के अभ्यर्थियों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वहीं, सम्मिलित रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा-1 के लिए परीक्षा 2 फरवरी को होगी। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में सहायक कमांडेंट की परीक्षा तीन मार्च को होगी।