उदयपुर.
उदयपुर के विभिन्न शक्तिपीठों में नवरात्र स्थापना पर विविध पारम्परिक अनुष्ठान शुरू हुए। कोरोना महामारी से बचाव के मद्देनजर मंदिरों में दर्शनार्थियों के प्रवेश को कहीं सीमित रखा गया तो कहीं पूरी तरह पाबंदी रही। सिर्फ पुजारी ही अनुष्ठान के मद्देनजर सेवा-पूजा के लिए उपस्थित रहे। कुछ मंदिरों में दूर से ही दर्शन की व्यवस्था रखी गई तो कहीं गोले बनाकर दर्शनार्थियों को ‘दो गज दूरी – मास्क जरूरी’ के संदेश की पालना का आग्रह किया गया। लोगों ने इसकी पालना भी की।
गणेश नगर पायड़ा स्थित कालका माताजी की शृंगारित प्रतिमा
