बीजिंग, 18 जनवरी। चीन में फिर से कोरोना संक्रमण के 109 नए मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई है।
आयोग ने अपनी नियमित रिपोर्ट में कहा है कि संक्रमितों में 93 स्थानीय स्तर के मामले हैं जबकि 16 वह लोग हैं जो बाहर से आए हैं। स्थानीय स्तर के मामलों में 54 हेबेई, 30 जिलिन, हीलॉंगजियांग में 7 और दो मामले बीजिंग में सामने आए हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन के वुहान शहर से हुई थी और इसके बाद यह अभीतक विभिन्न देशों में तबाही मचा रही है।