इस्लामाबाद, 01 दिसम्बर। पाकिस्तान के पेशावर शहर में मंगलवार को जिला प्रशासन ने कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने के कारण स्मार्ट लॉकडाउन कर दिया है। यह आसपास के 5 इलाकों में जारी रहेगा।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि मंगलवार को शाम को 6 बजे से स्मार्ट लॉकडाउन की शुरुआत होगी। सील किए गए इलाकों में हयाताबाद यूनिवर्सिटी टाउन इलाके के सेक्टर E-VI, N-IV, ओल्ड जमरूद रोड, हयाताबाद इंट्रस्ट्रियल इस्टेट और पेशावर कैंट एरिया शामिल हैं। इन इलाकों में समारोह करने की अनुमति नहीं होगी और भीड़ एकत्रित ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए मस्जिदों में 5 से ज्यादा लोगों को जाने की अनुमति नहीं होगी।दवा की दुकानें, फूड सप्लाई, तंदूर और जनरल स्टोर को छोड़कर बाकी सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेंगी।
डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद अली अजगर ने कहा है कि इस लॉकडाउन को लागू करने की वजह कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकना है।
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.