इस्लामाबाद, 02 दिसम्बर। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में प्रधानमंत्री इमरान खान को उनके पद से हटाने के लिये जस्टिस काजी फईज की पत्नी सरीना ईसा ने याचिका दायर की है। उनका आरोप है कि इमरान खान ने अपने इनकम टैक्स रिटर्न में अपने 3 बच्चों और संपत्ति का जिक्र नहीं किया है।
समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के अनुसार सरीना ने मांग की है कि उन्हें इमरान खान को उनके कार्यालय से हटाने के लिए कोर्ट के ऑर्डर चाहिए। उन्होंने यह आरोप लगाया है कि इमरान खान ने अपने इनकम टैक्स रिटर्न में अपने 3 बच्चों और की संपत्ति का जिक्र नहीं किया है। सरीना ने यह भी कहा है कि इमरान खान ने एफबीआर नाडरा, एफआईए और स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान से अवैध तरीके से कानूनी तौर पर सुरक्षित उनके रिकॉर्ड्स को हासिल कर लिया है।
सरीना ने यह आरोप भी लगाया है कि उन्होंने अपनी टीम को सरीना और उनके परिवार के खिलाफ प्रोपागेंडा करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा यह आरोप भी लगाया गया है कि इमरान खान ने अवैध एसेट्स रिकवरी यूनिट बनाई है जिसका अध्यक्ष पीटीआई के नेता मिर्जा शहजाद अकबर को बनाया गया है जो बिना किसी नियम के काम करने में सक्षम हैं।
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.