WELCOME 2 UDAIPUR.
कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से बचाव को लेकर पूरा देश 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है। इस दौरान कई लोग घर से ही काम कर रहे हैं जिसे आजकल ‘वर्क फ्रॉम होम’ की संज्ञा दी गई है। लेकिन, एक वर्ग बच्चों का है जिनके स्कूल बंद हो चुके हैं। उनमें कुछ वे हैं जिनकी परीक्षाएं बीच में अटक गईं, कुछ वे हैं जिनका परिणाम आने से पहले ही लॉक डाउन हो गया, कुछ वे हैं जो अगली कक्षा की पुस्तकें लेने ही वाले थे कि लॉक डाउन हो गया। अब जो बड़े बच्चे हैं उनके लिए तो अध्ययन जरूरी है, ऐसे में कुछ स्कूल उनके लिए सोशल मीडिया के माध्यमों से लैसन भेज रहे हैं तो कई बच्चे विभिन्न एप्स के माध्यम से कुछ-कुछ पढ़ रहे हैं।
इन सबमें नन्हें-मुन्ने भी शामिल हैं, लेकिन उनका टाइम पास होना मुश्किल है। आखिर टीवी भी कितना देखेंगे, मोबाइल पर भी कितना खेलेंगे, यू-ट्यूब भी कितना चलाएंगे। जब बड़े ही घर में बैठकर उकता जाते हैं तो बच्चों को स्कूल और स्कूल के दोस्तों की याद तो आएगी ही। स्कूल की मस्ती, मस्ती के बीच पढ़ाई। ऐसी ही मस्ती की पाठशाला का प्रयास किया है वेलकम 2 उदयपुर की टीम ने। टीम ने लॉकडाउन के दौरान बच्चों से घर पर ही ‘एक्टिविटी विद क्रिएटिविटी’ जैसा प्रयास शुरू किया है। कोशिश है, बच्चे मोबाइल पर समय व्यतीत करने के बजाय अपने मन के भावों को उकेरें, लिखें या अपने हुनर को किसी न किसी रूप में प्रदर्शित करें।
यदि आपके बच्चे भी ‘एक्टिविटी विद क्रिएटिविटी’ जैसा कुछ कर रहे हैं तो हमें ईमेल कीजिये। हम हर बार नया टॉपिक भी देंगे, आप अपने बच्चों से उस पर एक्टिविटी करवाकर हमें फोटो भेजिये, चाहे वह ड्रॉइंग के रूप में हो, गेम के रूप में हो, कविता हो, अभिनय हो, संवाद हो, होना बच्चों का ही चाहिए, यही आग्रह है। उस क्रिएशन पर ही बच्चे का नाम, कक्षा, स्कूल का नाम और आपका मोबाइल नंबर जरूर अंकित करें।
विषय : कोरोना से बचाव, माय फैमिली, राजस्थान दिवस, गणगौर, रामनवमी, महावीर जन्मोत्सव, हनुमान जयंती, पर्यावरण, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, हेरिटेज संरक्षण आदि
विशेष: आप घर पर समय के सदुपयोग की गतिविधियों के फोटो भी भेज सकते हैं
जरूरी: नाम, कक्षा, स्कूल का नाम, शहर का नाम, मोबाइल नंबर,
EMAIL : welcome2udaipur@gmail.com
PANAL WHATSAPP : 9468709942
आप हमारी वेबसाइट पर ‘CONTACT US’ में जाकर भी अपनी फोटो अटैच कर सेंड कर सकते हैं।