WELCOME 2 UDAIPUR.
कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से बचाव को लेकर पूरा देश 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है। लाॅकडाउन की अवधि बढ़ने की संभावना भी है। इस दौरान कई लोग घर से ही काम कर रहे हैं जिसे आजकल ‘वर्क फ्रॉम होम’ की संज्ञा दी गई है। बड़े बच्चों की कक्षाएं online शुरू हो चुकी हैं, नन्हें मुन्नों के लिए भी कुछ स्कूलों से कुछ होमवर्क मिलने लगा है। इसी बीच, बच्चों के लिए कुछ एक्टिविटी की पाठशाला का प्रयास किया है WELCOME 2 UDAIPUR की टीम ने। टीम ने लॉकडाउन के दौरान बच्चों से घर पर ही ‘एक्टिविटी विद क्रिएटिविटी’ जैसा प्रयास शुरू किया है। कोशिश है, बच्चे मोबाइल पर समय व्यतीत करने के बजाय अपने मन के भावों को उकेरें, लिखें या अपने हुनर को किसी न किसी रूप में प्रदर्शित करें।
हमारे इस प्रयास से बच्चों ने दोस्ती कर ली है और हमें कई बच्चों ने अपने क्रिएशन भेजना शुरू कर दिया है। उनमें से कुछ चुनिन्दा रचनाएं यहां प्रस्तुत की जा रही हैं। हमारे दोस्त बढ़ेंगे, यह हमें पूरा विश्वास है। अलग-अलग रूपों में बच्चों की प्रतिभाओं को उभारने के लिए हमारे प्रयास जारी रहेंगे। पाली से भी बच्चे हमारे दोस्त बनें हैं। उनके नन्हें हाथों ने भी कोरोना से बचाव के संदेश को उकेरा है।
यदि आपके बच्चे भी ‘एक्टिविटी विद क्रिएटिविटी’ जैसा कुछ कर रहे हैं तो हमें ईमेल कीजिये। आप अपने बच्चों से उस पर एक्टिविटी करवाकर हमें फोटो भेजिये, चाहे वह ड्रॉइंग के रूप में हो, गेम के रूप में हो, कविता हो, अभिनय हो, संवाद हो, होना बच्चों का ही चाहिए, यही आग्रह है। उस क्रिएशन पर ही बच्चे का नाम, कक्षा, स्कूल का नाम और आपका मोबाइल नंबर जरूर अंकित करें।