welcome2udaipur
दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर के कक्षा ग्यारहवीं के कंप्यूटर विज्ञान के विद्यार्थी दीया छावल और वंश हिंदूजा ने डीपीएस एल्डेको लखनऊ द्वारा आयोजित इंटर डीपीएस आईटी-फेस्ट में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।
विद्यालय के प्राचार्य संजय नरवरिया ने बताया कि डीपीएस एल्डेको लखनऊ द्वारा 13 जनवरी से 15 जनवरी तक इंटर डीपीएस आईटी-फेस्ट का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में डीपीएस उदयपुर के दीया छावल एवं वंश हिंदूजा सहित लगभग 50 विद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया था। 13 जनवरी को हुए प्रथम चरण में इनकी अच्छी प्रस्तुति के कारण अंतिम चरण में चयन किया गया। अंतिम चरण में कुल 6 टीमों का चयन किया गया था।
दोनों विद्यार्थियों ने ‘विद्यालय के लिए भविष्य के ऑनलाइन उपकरण’ विषय पर आधारित शोध पत्र विद्यालय के प्राध्यापक विनय कृष्ण तिवारी के मार्गदर्शन में तैयार किया जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न नवाचारों का समावेश किया गया।
विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवारिया, प्रधानाध्यापक राजेश धाभाई एवं प्रधानाध्यापिका शालिनी सिंह ने दीया छावल और वंश हिंदूजा को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं प्रदान की।