जयपुर, 20 नवम्बर। मालवीय नगर थाना इलाके में ऑनलाइन पिज्जा मंगवाना एक महिला को भारी पड़ गया। शातिर ठग ने पिज्जा ऑर्डर के नाम पर बैंक खाते में सेंध लगाकर तीस हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। जिसके बाद पीडिता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी एएसआई भरत सिंह ने बताया कि शिवानन्द मार्ग मालवीय नगर निवासी रीमा गुप्ता ने मामला दर्ज करवाया है कि उसने ऑनलाइन पिज्जा मांगवाने के लिए उसने गुगल से नंबर सर्च कर कॉल किया। पिज्जा का ऑर्डर देकर भुगतान कैश में करने की कहा। उसके कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर एक युवक का कॉल आया।
जिसने पिज्जा डिलीवरी के लिए डेबिट कार्ड के जरिए पांच रुपये का ट्रांजेक्शन करने की कहा। बातों में आने पर पांच रुपये का ट्रांजेक्शन कर दिया। जिसके बाद बैंक खाते में सेंधमारी कर शातिर ने तीस हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर पीडि़ता को ऑनलाइन ठगी का पता चलने पर वह थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर शातिर की तलाश कर रही है।
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.