नई दिल्ली, 11 जनवरी। कोरोना महामारी एवं उच्च जोखिम की वर्तमान परिस्थितियों में जोखिम सुरक्षा की निरंतरता को प्रोत्साहित करने के लिए जीवन बीमा निगम (एलआईसी) अपने पॉलिसिधारकों को उनकी पुरानी पॉलिसियों को पुनर्चलन का अवसर दे रही है।
एलआईसी ग्राहकों के व्यक्तिगत पुरानी एलआईसी पॉलिसियों के पुनर्चलन के लिए 01-01 2021 से 06 -03-2021 तक एक विशेष पुनर्चलन अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसने अपने 1526 सेटेलाइट कार्यालयों को भी पॉलिसियों के पुनर्चलन के लिए अधिकृत किया है। जहां विशेष चिकित्सा परीक्षणों की आवश्यकता नहीं होती है।
इस विशेष पुनर्चलन अभियान के तहत विशिष्ट पात्र योजनाओं की पॉलिसियों को उनके प्रथम अदत्त प्रीमियम की तारीख से पांच साल के भीतर ,नियम एवं शर्तों के अधीन पुनर्चलित किया जा रहा है। साथ ही पत्र पॉलिसियों के लिए बिलंब शुल्क में भी रियायत दी जायेगी।