नई दिल्ली, 31 मार्च। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) और लॉकडाउन के चलते स्थगित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) अप्रैल-2020 को मई के अंतिम सप्ताह में कराया जा सकता है।
एनटीए ने मंगलवार को नोटिस जारी कर कहा कि फिलहाल यह परीक्षा मई में आयोजित कराया जाना प्रस्तावित है। सही तिथि की घोषणा आने वाले सप्ताहों की स्थिति का आकलन करने के बाद की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि एनटीए ने 18 मार्च को सार्वजनिक नोटिस जारी कर 5, 7 से 9 और 11 अप्रैल को होने वाली जेईई (मुख्य) परीक्षा के स्थगित कर दिया था। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने आशा व्यक्त की है कि सामान्य स्थिति अपेक्षाकृत जल्दी ही बहाल हो जाएगी लेकिन फिलहाल एनटीए इसका आकलन करने के लिए हालात पर पैनी नजर बनाए हुए है कि क्या परिस्थिति के कारण कार्यक्रम में कोई परिवर्तन करने की आवश्यकता है। तदनुसार, परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अब 15 अप्रैल के बाद उस समय की स्थिति के आधार पर जारी किए जाएंगे। एनटीए ताजा घटनाक्रम के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी देता रहेगा और परीक्षा के बारे में किसी भी तरह के परिवर्तन और सही तिथियों की सूचना उन्हें काफी पहले प्रदान की जाएगी। प्रत्याशियों और उनके अभिभावकों को ताजा जानकारी के लिए jeemain.nta.nic.in और www.nta.ac.in देखते रहने की सलाह दी जाती है। किसी भी प्रकार के स्पष्टीकरण के लिए प्रत्याशी 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953, 8882356803 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
(हि.स.)