सुनीता/संदीप
उदयपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। राजसमन्द की सांसद दीया कुमारी ने कहा कि कुछ लोग देश में समरसता को खत्म करने में लगे हैं। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) तो मात्र एक बहाना है। इसके विरोध के माध्यम से विपक्ष पूरे देश में अशांति का वातावरण पैदा कर रहा है।
राजसमन्द दौरे पर पहुंची सांसद दीया कुमारी ने बुधवार को जिला कलक्ट्रेट स्थित सांसद कार्यालय में आमजन और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए कहा कि आज पूरा राष्ट्र प्रधानमंत्री मोदी के निर्णयों से खुश है, लेकिन कुछ दल इस राष्ट्र की सामाजिक समरसता को छिन्न-भिन्न करने में लगी है। जनता ऐसे राष्ट्र विरोधी तत्वों और दलों की पहचान कर चुकी है।
संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि आमजनता से मुलाकात के दौरान सियाणा गौ शाला के प्रतिनिधि मण्डल ने गौ शाला में सुविधाएं उपलब्ध कराने, व्यापार संघ राजसमंद ने जीएसटी का सरलीकरण करने, आदर्श क्रेडिट को-आपरेटिव बैंक से राशि दिलवाने सहित कई लोगों ने सडक़ और सामुदायिक केन्द्र के लिए भी ज्ञापन दिया।
इससे पूर्व सांसद ने नाथद्वारा में कृष्णा सर्किट योजना के तहत बनने वाले निर्माण कार्य का अवलोकन किया वहीं भोईवाड़ा में होने वाले मां चामुंडा माता मंदिर में होने वाले महायज्ञ महोत्सव में भाग लिया। गायत्री शक्तिपीठ पर प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के विशेष मल्टी मीडिया डिजिटल के तहत भारत सरकार के कार्यों की जानकारी देने वाली दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। बाद में बाल कल्याण समिति देवथड़ी का भी निरीक्षण किया।