राजस्थान में कोरोना रोगियों की संख्या में लगातार आ रही कमी के साथ ही राज्य सरकार की ओर से स्कूल-कॉलेज व कोचिंग खोलने का निर्णय करने के बाद बुधवार शाम इस संबंध में गृह विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी गई। राज्य के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा नौ से बारह तक की कक्षाएं 18 जनवरी से नियमित शुरू हो जाएगी। विश्वविद्यालयों से जुड़े कॉलेजों में अंतिम वर्ष की कक्षाएं 18 जनवरी से शुरू होगी। वहीं मेडिकल कॉलेज, पैरा मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज 11 जनवरी से शुरू होंगे।
स्कूल गाइडलाइन के लिए नीचे पीडीएफ को क्लिक करें
ORDER OPENING FOR SCHOOLS AND COACHINGS00010001
कोचिंग गाइडलाइन के लिए नीचे पीडीएफ को क्लिक करें
SOP FOR COACHINGS0001
गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार ने बुधवार को इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी की। इसके अनुसार सरकारी व निजी विद्यालयों को नियमित कक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई मानक संचालन प्रक्रिया की पालना सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही कक्षाओं में अध्ययन के लिए छात्रों की बैठक व्यवस्था इस प्रकार की जाएगी, कि प्रत्येक कक्ष में छात्रों की उपस्थिति कक्ष की क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के अंतिम वर्ष की कक्षाओं को 18 जनवरी से प्रारंभ करने की मंजूरी होगी। कक्षा एक से आठवीं तक की नियमित कक्षा गतिविधियां आगामी आदेश तक बंद रहेगी। कोचिंग संस्थान 18 जनवरी से खोले जा सकेंगे, इसके लिए अलग से मानक संचालन प्रक्रिया जारी की जाएगी, जिसकी उन्हें पालना करनी होगी।
आदेश के अनुसार सभी संस्थाओं में कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा। राज्य में पंद्रह मार्च से बच्चों के लिए स्कूल-कॉलेज बंद हो गए थे। इसके बाद 21 मार्च से निजी व सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के आने पर भी रोक लगा दी गई थी और पूरी तरह से स्कूल-कॉलेज बंद हो गए। बाद में ऑनलाइन क्लासेज के लिए पचास फीसदी स्टॉफ को अनुमति दी गई। नौंवी से बारहवीं तक के बच्चों को मार्गदर्शन के लिए स्कूल आने की छूट दी गई थी लेकिन विधिवत स्कूल अब 18 जनवरी से ही शुरू होंगे। जो करीब दस महीने तीन दिन बाद शुरू होने जा रहे हैं। ऐसे में नौंवीं से बारहवीं तक के बच्चों को इस बार 308 दिन की छुट्टी मिल गई है। जबकि नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों की छुट्टी इससे भी ज्यादा दिनों की होने जा रही है।