वेलकम 2 उदयपुर। उदयपुर में नगर निगम के नए बोर्ड के गठन के बाद ही हैप्पी न्यू ईयर आया और स्मार्ट सिटी के कार्यों के साथ इज ऑफ लिविंग का सर्वे भी आप तक आ रहा है। नए साल के साथ अपने पूरे कार्यकाल में पार्षद अपने उदयपुर के लिए कैसा सपना देखते हैं, उदयपुर के एक छोटे से हिस्से के लिए वे जिम्मेदार होने के नाते किन कार्यों को तरजीह देंगे, इसके लिए वेलकम टू उदयपुर टीम ने पार्षदों के दिल को टटोला।
वेलकम टू उदयपुर से बातचीत के दौरान पार्षद शंकर चंदेल कहते हैं कि सामने नजर आ रही समस्या के समाधान की अनदेखी उनसे देखी नहीं जाती। वार्ड में छोटी-छोटी कई समस्याएं हैं जिनका समाधान महज थोड़े से प्रयास से हो सकता है, लेकिन इसके लिए संबंधित जनप्रतिनिधि को समय देना होता है। यदि वह समय देगा तो छोटी समस्याएं नहीं रहेंगी। एक आम आदमी को आखिर इतना ही तो चाहता है कि उसके घर के बाहर सफाई रहे, आसपास की नालियां साफ रहे, उसे पीने का साफ पानी मिले, जो उद्यान उसके आसपास है, वह हरा-भरा हो ताकि उसे साफ हवा मिले, उसे कोई दस्तावेज तैयार कराना है तो उसे आवेदन भरवाने के लिए उचित सलाह मिले और उस पर हस्ताक्षर के लिए पार्षद के चक्कर न लगाने पड़े। ये बहुत छोटी-छोटी बाते हैं, अस्पताल, तालाब, झीलों जैसे बड़े मुद्दे तो इसके बाद आते हैं। चंदेल कहते हैं कि वे इन छोटी बातों को लेकर ही हमेशा सोचते रहे हैं और इन पर पूरा फोकस करेंगे।
-वार्ड में कुम्हारिया तालाब भी आता है जिसमें गंदे नाले गिर रहे हैं, इस समस्या का समाधान जरूरी है।
-वाटिकाओं की भी समस्या है। वाटिकाओं के बाहर जाम लग जाता है। महज 10 फीट चौड़ी सडक़ पर किसी वाटिका को अनुमति कैसे मिल सकती है, यह भी सवाल है।
-अम्बामाता सेटेलाइट अस्पताल में सर्जरी की इकाई के लिए प्रयास शुरू किया जा चुका है।
-एमएमवीएम और आयुर्वेद कॉलेज के बीच भूमि का विवाद है जिसके चलते विवादित खाली पड़े भूखण्ड पर कचरा डाला जा रहा है। भूखण्ड को साफ कराना और विवाद को जल्द सुलझाना भी पार्षद के प्रयासों में शामिल है।
-अम्बावगढ़ कच्ची बस्ती में पट्टे नहीं मिले हैं, पार्षद ने अपनी फेहरिस्त में यह काम भी महत्वपूर्ण रखा है।
पार्षद चंदेल कहते हैं कि भूखण्ड विवादित हों चाहे न हों, खाली पड़े भूखण्डों को लोगों ने कचरा पात्र बना दिया है। लोगों को भी अपनी सोच बदलनी होगी और एक बार निगम को प्रयास करके खाली भूखण्डों की सफाई कर संबंधित पक्षों को पाबंद भी करना होगा।