सुशील बघेल,
नई दिल्ली, 27 मार्च . एमबीबीएस में प्रवेश के लिए तीन मई को होने वाली राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा (नीट)-2020 को स्थगित कर दिया गया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने यह निर्णय देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के खतरे को देखते हुए लिया है।
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान छात्रों और अभिभावकों को विभिन्न जगहों पर स्थित परीक्षा केंद्रों तक यात्रा करनी होती है। ऐसे में किसी भी असुविधा से बचने के लिए एनटीए को नीट (यूजी) 2020 और जेईई मुख्य 2020 मई के अंतिम सप्ताह तक टालने का निर्देश दिया है।
एनटीए ने शुक्रवार को नोटिस जारी कर कहा कि 27 मार्च को नीट के एडमिट कार्ड जारी होने वाले थे लेकिन अब इस पर रोक लगा दी गई है। अब स्थिति की समीक्षा करने पर 15 अप्रैल के बाद ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि इस साल कुल 15 लाख 93 हजार 452 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। अधिकारियों ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अधिक जानकारी के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर नज़र बनाए रखें।