वेलकम 2 उदयपुर.
पुल तो खूब देखे होंगे आपने, लेकिन भारत के हैदराबाद में बन रहा यह पुल आपको नया अनुभव देगा। पुल से गुजरने का अनुभव तो शानदार होगा ही, इसे दूर से देखने वालों के लिए भी पुल का नजारा कभी न भूल सकने वाला होगा।
दरअसल, हैदराबाद हाईटेक सिटी के इस हाईटेक पुल पर एलईडी लाइट्स लगाई गई हैं जो रात को जब जगमगाती हैं तो देखने वालों का दिल बाग-बाग हो उठता है। शुक्रवार रात को इस पुल के उद्घाटन के साथ जब ये लाइटï्स जगमगाईं तो नजारा देखते ही बन पड़ा। रंग-बिरंगी अलग-अलग ज्यामितिय आकार बनातीं ये लाइट्स इस पुल को आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल की परिभाषा में शुमार कर दे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
यह पुल हाईटेक सिटी हैदराबाद में दुरगम चेरुवू Durgam Cheruvu (सीक्रेट लेक) पर बना है जो जुबली हिल्स को हाईटेक सिटी से जोड़ता है, यह स्ट्रेटेजिक रोड डवलपमेंट प्लान (एसआरडीपी) के तहत बनाया गया है। 27 अगस्त को इसकी टेस्टिंग की गई थी, तभी से यह पुल चर्चा में आ गया था।
आप देखे बिना नहीं रह पाएंगे भारत में तैयार हो रहे इस जगमगाते पुल को