जयपुर, 06 दिसम्बर (हि.स.)। अम्बेडकर सर्किल से सोढाला के बीच निर्माणाधीन एलीवेटेड रोड पर अनुबंधित फर्म सिम्पलेक्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की बड़ी लापरवाही के चलते शुक्रवार को फिर हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार हवा सड़क पर चम्बल पावर हाउस के सामने एलीवेटेड रोड पर काम कर रहा रोड रोलर आरई वॉल को तोड़ता हुआ नीचे सड़क पर गिर गया। इसकी चपेट में स्कूटी सवार दो लोग आ गए। गंभीर रूप से घायल युवक-युवती को अस्पताल ले जाया गया। स्कूल रोलर के नीचे दब गई। गनीमत रही की आसपास भीड़भाड नहीं थी। दरअसल, यहां रोड रोलर खड़ा था। वहां काम कर रहे कर्मचारी ने जैसे ही रोलर को स्टार्ट किया वह चल पड़ा। कर्मचारी उसे संभाल नहीं पाया और आरई वॉल तोड़ता हुआ सड़क की तरफ घूम गया। यहीं से गुजर रहे स्कूटी सवार इसकी चपेट में आ गए। स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त गई। इस घटना के बाद लोगों में भगदड़ मच गई। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने दौड़कर घायलों को बचाया और उन्हें अस्पताल पहुंचा गया। यहां जेडीए के एक्सईएन विवेक शर्मा व टीम के अन्य सदस्य भी पहुंच गए। अभियंताओं ने कंपनी के अधिकारियों को इस घटना के लिए लताड़ लगाई। साथ ही एक्शन के लिए तैयार रहने के लिए कह दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर