ईश्वर
जयपुर, 20 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को शासन सचिवालय प्रांगण में आयोजित होने वाले समारोह एवं 30 जनवरी को शहीद दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में सोमवार को शासन सचिवालय में बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव असलम शेरखान ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को इन कार्यक्रमों से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने सचिवालय में चल रहे मरम्मत कार्यों को जल्दी पूर्ण करने, साफ-सफाई, सजावट, चिकित्सा सुविधाएं, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति इत्यादि विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया एवं आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर जयपुर विकास प्राधिकरण, कार्मिक, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पीएचईडी, पुलिस, जेवीवीएनएल, चिकित्सा विभाग तथा सूचना एवं जनसंपर्क आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।