जोधपुर, 10 जनवरी (हिस)। जिले में पंचायत चुनाव नजदीक है। ग्रामीण पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस की स्पेशल टीमों को लगा रखा है। गुरुवार रात तक ग्रामीण पुलिस ने भारी मात्रा में शराब और डोडा पोस्त बरामद किया है। शुक्रवार को ग्रामीण पुलिस एसपी राहुल बारहठ ने बताया कि पंचायत चुनावों के मद्देनजर मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के प्रयास में भोजासर थानाधिकारी हरिसिंह ने रिडमलसर गांव में अवैध रूप से शराब बेच रहे आसूसिंह पुत्र कुभसिंह को गिरफ्तार कर बेचने को रखे 101 बीयर बोतल, अंग्रेजी शराब की 31 बोतल व 173 पव्वे तथा देशी शराब के 45 कार्टन व धारदार हथियार जब्त किए। वहीं लोहावट थानाधिकारी इमरान खां ने सामराऊ गांव में अवैध रूप से डोडा पोस्त बेच रहे हंसादेश निवासी अशोक पुत्र मानाराम विश्नोई को गिरफ्तार कर बेचने को रखे 13 किलो डोडा पोस्त जब्त किया।