बीकानेर, 06 दिसम्बर (हि.स.)। राजस्थान के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ् जन अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि बीकानेर के 61 मदरसों में 5 तरह के खेलों की सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। मदरसों से जुड़े अध्यापकों, पैराटीचर सहित छात्रावास के प्रभारी अधिकारियों को चाहिए कि वे इस खेल सामग्री का उपयोग बेहतर तरीके से करवाते हुए मदरसों के छात्रों को खेल में भी पारंगत करें और यह बच्चे अपने शहर के साथ-साथ अपने मदरसे का नाम भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकेंगे।
राज्य सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के लिए शिक्षाए खेल सहित अन्य सुविधाओं को उपलब्ध करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। शुक्रवार को रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में स्थित राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में खेल सामग्री वितरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मदरसों को खेल के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं से भी जोड़ा जाएगा। इसके तहत मदरसों में कंप्यूटर लैब की भी स्थापना की जा रही है। यहां कंप्यूटर के लिए पृथक से टीचर्स की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता परक शिक्षा देना राज्य सरकार का प्रथम दायित्व है और सरकार अपने दायित्वों के निर्वहन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बीकानेर के मदरसे और छात्रावास एक मॉडल के रूप में विकसित होंए इसके लिए भी सार्थक प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद तथा मदन मेघवाल ने भी विचार रखे। प्रभारी मंत्री ने उपस्थित छात्रों और पैरा टीचर्स को खेल सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम डॉ प्रदीप के गवांडे, लोक सेवाएं उपनिदेशक शबीना विश्नोई, सहायक कलेक्टर बिंदु चौधरी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शहजाद अहम्मद तथा कार्यक्रम अधिकारी नबाव खां भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर