अजमेर, 01 दिसम्बर। रेलवे द्वारा अजमेर.अमृतसर.अजमेर द्वि.साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा को बुधवार को रद्द किया गया है वहीं उत्तर रेलवे द्वारा जम्मूतवी.अजमेर.जम्मूतवी सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा के अग्रिम आदेशों तक रद्द कर दिया गया है। गाडी संख्या 02422,02421, जम्मुतवी.अजमेर.जम्मूतवी सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा अब अग्रिम आदेशों तक नहीं चलेगी।
जानकारी के अनुसार गाडी संख्या 09613 अजमेर.अमृतसर द्वि.साप्ताहिक स्पेशल 02 दिसम्बर 20 को गाडी संख्या 09612 अमृतसर.अजमेर द्वि.साप्ताहिक स्पेशल 03 दिसम्बर 20 को नहीं चलेगी। इसी तरह रेलवे ने त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया है। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाडी संख्या 04321 व 04322 बरेली.भुज.बरेली स्पेशल रेलसेवा सप्ताह में 04 दिन की संचालन अवधि में बरेली से 30 नवम्बर 20 से 30 दिसम्बर 20 तक 18 ट्रिप प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को एवं भुज से 03 दिसम्बर 20 से 31दिसम्बर 20 तक 17 ट्रिप प्रत्येक सोमवार, गुरूवार, शनिवार व रविवार को विस्तार किया गया है। इसके अलावा गाडी संख्या 04311व 04312 बरेली.भुज.बरेली त्रि.साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में बरेली से 01 दिसम्बर 20 से 31 दिसम्बर 20 तक 14 ट्रिप प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को एवं भुज से 01 दिसम्बर 20 से 30 दिसम्बर 20 तक 13 ट्रिप प्रत्येक मंगलवा, बुधवार व शुक्रवार को विस्तार किया जा रहा है।
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.