जयपुर, 05 जनवरी। राज्य में फिल्म शूटिंग (संशोधन) नियम 2016 के अन्तर्गत फिल्म शूटिंग की अनुमति प्रदान करने हेतु समस्त प्रक्रिया को पूर्ण रूप से ऑनलाइन किया जा रहा है।
निदेशक, पर्यटन विभाग निशांत जैन की ओर से इस सम्बंध में जारी परिपत्र के अनुसार राजस्थान राज्य में फिल्म शूटिंग की अनुमति प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन स्वीकार किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म शूटिंग की अनुमति आदेश भी ऑनलाइन पोर्टल पर जारी किये जाएगें। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गये है।