जयपुर, 31 दिसम्बर। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 12वीं का परीक्षा परिणाम गुरुवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जारी किया। परीक्षा का आयोजन सितंबर में हुआ था। परीक्षा में महिला वर्ग में सार्राह टेलर और पुरुष वर्ग में कमलेश कुमार ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने दोनों विद्यार्थियों से फोन पर बात की और उन्हें शुभकामनाएं दी।
स्टेट ओपन स्कूल 12वीं का परीक्षा परिणाम 35.70 फीसदी रहा। पुरुषों का परीक्षा परिणाम 35.10 फीसदी और महिला परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 37.25 प्रतिशत रहा। इस वर्ष पुरुषों की तुलना में महिलाओं का परीक्षा परिणाम 4.15 फीसदी अधिक रहा। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षा का परिणाम 0.34 फीसदी अधिक रहा है। स्टेट ओपन स्कूल 12वीं की परीक्षा में डूंगरपुर की सार्राह टेलर ने 84.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महिला वर्ग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इसी तरह जालोर जिले के कमलेश कुमार 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पुरुष वर्ग में अव्वल रहे। दोनों विद्यार्थियों को मीरा पुरस्कार एवं एकलव्य पुरस्कार, प्रमाण पत्र व 21 हजार का नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त महिला और पुरुष को पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम कार्यालय की वेबसाइट एजुकेशन डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन/ आरएसओएस पर देखा जा सकता है। कक्षा दसवीं का परिणाम भी जल्द जारी किया जाएगा।
12वीं का समेकित परीक्षा परिणाम 35.16 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में 60 हजार 804 महिला और पुरुषों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 50 हजार 11 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और इनमें से 17 हजार 584 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। स्ट्रीम फस्र्ट के परीक्षा परिणाम में 47 हजार 341 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 37 हजार 810 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 11 हजार 604 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस तरह से सफल परीक्षार्थियों का प्रतिशत 30.69 प्रतिशत रहा। पूरक परीक्षा में 13 हजार 463 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 12 हजार 201 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और सफल विद्यार्थियों का प्रतिशत 49.01 प्रतिशत रहा।