यह भी पढ़ें
लक्ष्मी विलास पैलेस मामला : ज्योत्सना, गुहा व कर्मसे सीबीआई कोर्ट में पेश
https://www.welcome2udaipur.com/udaipur-news/laxmi-vilas-palace-case-jyotsna-guha-and-karmas-appear-in-cbi-court/
शौरी ने खुद 2 लाख का और मानवेन्द्र व चित्रा ने 1-1 लाख रुपये के मुचलके पेश किए
इस पर 8 अक्टूबर को भारत होटल्स लिमिटेड की प्रबंध निदेशक ज्योत्सना सूरी, लाजार्ड इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली के तत्कालीन प्रबंध निदेशक आशीष गुहा व कांतिलाल कर्मसे सीबीआई कोर्ट में पेश हुए थे। शौरी की पत्नी और बेटे की तबीयत को देखते हुए हाईकोर्ट ने उन्हें 15 अक्टूबर तक कभी भी पेश होने की छूट दी थी।शौरी मंगलवार को ही जोधपुर पहुंच गए थे। वे बुधवार को सीबीआई कोर्ट पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस नेता मानवेन्द्र सिंह जसोल और उनकी पत्नी चित्रा भी थी। शौरी ने खुद 2 लाख का और मानवेन्द्र व चित्रा ने 1-1 लाख रुपये के मुचलके पेश किए। सीबीआई कोर्ट में यह कार्यवाही पूरी करने में 1 घंटे से ज्यादा का समय लगा। अब इस मामले में गुरुवार को अगली सुनवाई है।