कौशल/ऋषभ
वेलकम टू उदयपुर। उदयपुर में नगर निगम के नए बोर्ड के गठन के बाद ही हैप्पी न्यू ईयर आया और स्मार्ट सिटी के कार्यों के साथ इज ऑफ लिविंग का सर्वे भी आप तक आ रहा है। नगर निगम ने राजस्व बढ़ाने के लिए यूडी टैक्स पर फोकस किया है। नए साल के साथ अपने पूरे कार्यकाल में पार्षद अपने उदयपुर के लिए कैसा सपना देखते हैं, उदयपुर के एक छोटे से हिस्से के लिए वे जिम्मेदार होने के नाते किन कार्यों को तरजीह देंगे, इसके लिए वेलकम टू उदयपुर टीम ने पार्षदों के दिल को टटोला।
आइये जानते हैं, वार्ड-04 के पार्षद अरुण टांक जो कांग्रेस के युवा चेहरे भी हैं, ने अपने क्षेत्र की किन जरूरतों और पार्षद के दायित्वों को हमारे साथ शेयर किया।
वेलकम टू उदयपुर से बातचीत के दौरान कांग्रेस के युवा चेहरे टांक बताते हैं कि किसी भी कार्यकर्ता का पारितोषिक यह होता है कि वह संगठन में किसी जिम्मेदारी पर आए, संगठन में जिम्मेदारी आने के बाद उससे जुड़े कार्यक्षेत्र की अपेक्षा और भी ज्यादा समर्पण मांगती है, इसके बाद यदि उसे सिस्टम में काम करने का मौका मिले तो उसे यह जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए, नेहरू जी ने भी पार्षद से सिस्टम में काम करने की शुरुआत की थी। टांक कहते हैं कि उनका कड़वा अनुभव रहा है कि एक बिजली मीटर के मसले में तत्कालीन पार्षद ने हस्ताक्षर नहीं किए, मेरे यहां नाली का काम भी नहीं किया, जबकि करोड़ों के काम के दावे किए गए। टांक ने कहा कि जनता द्वारा चुने जाने के बाद जनप्रतिनिधि सभी का होता है, किसी विशेष वर्ग या क्षेत्र का नहीं। इस बात को वे भी साबित करेंगे और वार्ड में समग्र रूप से कार्य कराएंगे।
क्षेत्र की प्रमुख पांच समस्याएं
- दस साल पहले सुखाडिय़ा सर्कल पर घोड़ा मर गया था, लेकिन कांटे वाली चैन आज तक नहीं हटी। निवेदन के बाद महापौर का दौरा हो चुका है, इसे शीघ्र हटाकर कोई अन्य उपाय किया जाएगा।
- इस साल सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।
- चमनपुरा क्षेत्र में सडक़ तक अतिक्रमण हो गए हैं और गली संकड़ी हो गई है, इस समस्या का समाधान क्षेत्रवासियों और समाजों को आपस में बिठाकर समझाइश से किया जाएगा। उन्हें यह समझाना होगा कि गली संकड़ी होने पर नुकसान स्वयं को ही है।
- हेडगेवार पार्क की भी सुंदरता बढ़ाएंगे।
- पंचवटी का सामुदायिक केन्द्र हमेशा साफ-सुथरा रहे और लोगों के काम आए, उसका उपयोग बढ़े, ऐसी व्यवस्था करेंगे।
पार्षद का लक्ष्य - गाड़ोलिया लुहारों को कियोस्क व घर, उन्हें बसाना पार्षद के लक्ष्य में शामिल है।
- विद्युत तारों के जंजाल पेड़ों में उलझे हुए हैं। या तो तार हटाए जाएंगे या पेड़ों की छंगाई करके तारों के जंजाल को व्यवस्थित किया जाएगा।
- चमनपुरा क्षेत्र में श्रमिक कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड आदि के लिए काम किया जाएगा।