पांच जिलों की वैक्सीन रहेगी उदयपुर में
उदयपुर, 13 जनवरी। कोरोना वैक्सीन की पहली खेप बुधवार को उदयपुर पहुंच गई है। वैक्सीन को एयरपोर्ट से बड़ी गांव में बनाए गए संग्रहण केन्द्र पहुंचाया गया है। उदयपुर संभाग के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एक लाख 500 डोज पहुंची हैं।
बुधवार दोपहर वैक्सीन की खेप डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर पहुंची। वहां सीएमएचओ डाॅ. दिनेश खराड़ी व अन्य अधिकारियों ने उसे प्राप्त किया। वहां से आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ वैक्सीन के डिब्बों को बड़ी गांव में स्थापित किए गए भण्डारण केन्द्र पर पहुंचाया गया है।
सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने अब तक की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी और बताया कि वैक्सीनेशन के लिए जिले में 193 सेशन साइट्स चिन्हित की गई है, इनमें से 139 राजकीय एवं 54 निजी साइट्स है। इनमें 5 मेडिकल कॉलेजों में 27 साइट्स चिन्हित की गई है। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर भौतिक सत्यापन, प्रशिक्षण, ड्राइ रन के साथ ही आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई है। डॉ. खराड़ी ने बताया कि इसी कड़ी में बुधवार को जिले में 17 स्थानों पर वैक्सीनेशन को लेकर दूसरे ड्राइ रन का आयोजन होगा और इसमें चिन्हित 12 स्थानों पर 16 जनवरी को वेक्सीन की लॉंचिंग की जाएगी।
एक साथ 5 लाख डोसेस के भण्डारण की क्षमता
डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि जिले में बड़ी स्थित डब्ल्यूआईसीध्डब्ल्यूआईएफ केंद्र कोविड वैक्सीन के भण्डारण एवं वितरण के लिए पूरी तरह तैयार है। जिले के वैक्सीन भण्डारण केंद्र पर एक साथ 5 लाख डोजेस तक कोविड वैक्सीन के भण्डारण की क्षमता है। जिले में बनाये गए कोल्ड चैन पॉइंट तक वैक्सीन पहुचने के लिए एक वैक्सीन वैन कार्यरत्त है जिसमंे एक बार में 1 लाख 80 हजार डोजेस तक का परिवहन किया जा सकता है। परिवहन के दौरान भी वैक्सीन वैन में वैक्सीन हेतु आवश्यक तापमान 2 से 8 डिग्री सेंटीग्रेड तक मौजूद रहता है।
वैक्सीनेशन के लिए 117 कोल्ड चैन पॉइंट
जिले में कोविड वैक्सीनेशन के लिए 117 कोल्ड चैन पॉइंट बनाये गए है जहां तापमान नियंत्रण के लिए डीप फ्रीजर एवं आई.एल.आर मौजूद है। हर सत्र स्थल पर एक टीम को 2 वैक्सीन करियर उपलब्ध कराये जायेंगे जिनमे एक में कंडिशन्ड आइस पैक के साथ वैक्सीन एवं दूसरे में रिजर्व आइस पैक होंगे। सत्र स्थल पर बची हुई बिना खुली वायल उसी दिन इन्ही वैक्सीन कैरियर के माध्यम से वापिस कोल्ड चैन पॉइंट पर पहुचाई जाएंगी।
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.