विश्व विरासत सप्ताह
welcome2udaipur
विश्व विरासत सप्ताह के अंतर्गत जारी प्राचीन मानव संस्कृति के महत्व और संरक्षण के प्रति जागरूकता के आयोजनों की कड़ी में बुधवार को उदयपुर के एमएमपीएस में मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इनटैक के उदयपुर चैप्टर के कन्वीनर डॉ. ललित पाण्डेय ने बताया कि हड़प्पा संस्कृति की खोज के सौ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एमएमपीएस के यंग क्लब, इनटेक के बच्चों ने हड़प्पा – सिंधु कालीन सभ्यता से संबंधित उत्खनन में मिले पुरावशेषों के मॉडल तैयार किए। किसी ने वहां से प्राप्त मोहरों की प्रतिकृति बनाई तो किसी ने भवन व निर्माण की तकनीकों को दर्शाने वाले आवासीय ढांचों की प्रतिकृति का निर्माण किया।
मॉडल बनाने के दौरान बच्चों को उस समय की सभ्यता की महत्वपूर्ण बातों की जानकारी गहनता से प्राप्त हुई। प्रदर्शनी के दौरान विशेषज्ञों ने भी प्राचीन सभ्यताओं के सम्बंध में जानकारी प्रदान की।
इसके अलावा सप्ताह की गतिविधियों के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा बनाई कठपुतलियां भी प्रदर्शित की गईं। मेवाड़ी गीत एवं मेवाड़ी खाना खजाना आदि प्रतियोगिता भी हुईं। समापन समारोह के अवसर पर प्रो. विनोद अग्रवाल, गौरव सिंघवी उपस्थित थे। विद्यालय के प्राचार्य संजय दत्त, प्रधानाध्यापक ब्रजलाल सिंह बाघेला ने भी संबोधित किया। आयोजन में प्रतिमा पालीवाल, कमला चौधरी, मनवीर सिंह आदि ने सहयोग किया।