उदयपुर। पूरे देश में शनिवार से शुरू हुए कोरोना बचाव के टीकाकरण कार्यक्रम में पहले दिन उदयपुर में 741 कोरोना वाॅरियर्स स्वाथ्यकर्मियों को टीका लगाया गया। उदयपुर में पहले दिन कुल 900 वाॅरियर्स को टीका लगाने का लक्ष्य था। उदयपुर की उपलब्धि 82.33 प्रतिशत रही। जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने टीम उदयपुर को बधाई देते हुए पूरे उत्साह से टीकाकरण अभियान में जुटने का आह्वान किया, साथ ही कहा कि बेहतर व्यवस्थाओं की बदौलत यह उपलब्धि हासिल हुई है।
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.