उदयपुर.
कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ रहा है। ऐसे में सामाजिक कार्यक्रमों पर भी इसकी मार पड़ी है। महामारी से बचाव के लिए फिर से रात्रिकालीन कर्फ्यू और इसके बाद अब वीकेंड कर्फ्यू की मजबूरी आ गई है। लेकिन, सरकार ने शादियों पर रोक नहीं लगाई है, सिर्फ संख्या सीमित करने के निर्देश दिए हैं। शादी में मेहमानों की संख्या 50 तक अनुमत होगी, बैंड-बाजे वालों की संख्या इनसे अलग रखी गई है। शादी के लिए ईमेल से भी सूचना दिए जाने को सरकार ने प्राथमिकता में रखा है ताकि आमजन को राहत मिले। उदयपुर जिले में इसके लिए महत्वपूर्ण ईमेल एड्रेस आप यहां देख सकते हैं।
एडीएम सिटी उदयपुर admcityudaipur@gmail.com
बड़गांव sdobadgaon@gmail.com
कोटड़ा sdokotra@gmail.com
लसाड़िया sdolasadiya012@gmail.com
खेरवाड़ा sdokher@rediffmail.com
सराड़ा sdo.sarada@gmail.com
झाड़ोल sdojhadol@gmail.com
मावली sdo.mavli@yahoo.com
सलूम्बर sdo.salumbar@gmail.com
वल्लभनगर sdmvallabhnagar@gmail.com
गोगुन्दा sdmgogunda@gmail.com
गिर्वा sdmgirwa@gmail.com
ऋषभदेव sdorishabh@gmail.com
अपील
RTPCR टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव मरीज के मोबाइल में तुरंत पहुच जाती है जबकि सी एम एच ओ आफिस लिस्ट मेल से आती है । उसको ब्लॉक वाइज डिस्ट्रीब्यूट करना होता है । उससे पहले किसी का एड्रेस इन्कम्प्लीट हो तो मरीज को कॉल करके कम्पलीट करना होता है । ब्लॉक वाइज रिपोर्ट को होम आइसोलेशन टीम में एरिया वाइज डिस्ट्रीब्यूट करना होता है । होम आइसोलेशन टीम कॉल करके पॉजिटिव मरीज के घर जाती है । आज कल पॉजिटिव मरीज ज्यादा आने पर थोड़ी देरी हो सकती है ।
अधिकतर मरीज पॉजिटिव रिपोर्ट मिलते ही 181 पर कंप्लेन कर देते है । सभी से निवेदन है कि आप 181 पर कंप्लेन करने से पहले सी एम एच ओ कंट्रोल रूम नंबर 6367304312 पर कॉल करके बतावे । अगर पॉजिटिव रिपोर्ट आने के 12 घंटे के अंदर हमारी टीम कांटेक्ट नही करे तो बेशक 181 पर कंप्लेन करे ।
आपको बता दे ASYMPTOMATIC/MILD SYMPTOMATIC मरीजों को होम आइसोलेशन हेतु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है तथा गंभीर मरीजों को तुरंत अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। 14 दिन आइसोलेशन के दौरान भी किसी मरीज की तबियत खराब होने पर तुरंत रेपिड रेस्पांस टीम उसको हॉस्पिटल शिफ्ट करती है ।
यदि कोई मरीज प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हो एवं वो कभी भी सरकारी हॉस्पिटल में जाना चाहे तो भी 108 एम्बुलेंस भेज कर उसको सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है ।