घर बैठे मिलेगी 5 सेवाएं
उदयपुर, 28 अक्टूबर। उदयपुर नगर विकास प्रन्यास द्वारा न्यास की सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने की ऐतिहासिक पहल का शुभारंभ बुधवार को नगर निगम के सभागार में हुआ। अब लोगों को अपने कार्यों के लिए चक्कर नहीं लगाने पडेंगे और घर बैठे यह सुविधाएं मिलने से समय की बचत भी होगी।
इस अनूठी पहल की शुरुआत संभागीय आयुक्त विकास एस.भाले, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, नगर निगम मेयर गोविन्द सिंह टांक, जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा, उप महापौर पारस सिंघवी, यूआईटी सचिव अरुण हसीजा के आतिथ्य में नगर निगम सभागार में आयोजित समारोह में हुई।
अपने संबोधन में संभागीय आयुक्त भाले ने कहा कि सरकार गुड गवर्नेंस के क्षेत्र में नित्य नये नवाचार कर रही है, जिससे सर्विस डिलवरी के क्षेत्र में सफलता मिली है। यूआईटी का यह प्रयास आमजन को राहत के साथ समय पर सेवाओं का लाभ समय पर दिलाने में कारगर साबित होगा। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में भी इस नवाचार को लागू करने की बात ही।
उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने यूआईटी के प्रयासों की सराहना करते हुए इस योजना को आमजन के लिए लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि अब लोगों को अपने कार्यों के लिए चक्कर नहीं लगाने पडें़गे और घर बैठे यह सुविधाएं मिलने से समय की बचत भी होगी।
नगर निगम मेयर टांक ने कहा कि यह पहल राजस्थान के लिए अपितु पूरे देश के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि निगम के पास धन की कोई कमी नहीं है और यूआईटी सचिव हमारे निगम के आयुक्त भी है, तो इस योजना को निगम में भी लागू किया जाए जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।
कलेक्टर देवड़ा ने कहा कि पारदर्शी व संवेदनशील प्रशासन उदयपुर के चहुंमुखी विकास के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि यूआईटी की टीम प्रतिबद्धता का प्रतीक है और इस नायाब नवाचार के लिए यूआईटी सचिव व उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए पूरे सदन ने तालियों से यूआईटी टीम का अभिवादन किया। कलक्टर ने कहा कि इस नवाचार के प्रथम चरण में पांच तरह की सेवाओं नामान्तरण, उप विभाजन, संयुक्तिकरण, भवन निर्माण अनुमति, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र आदि सेवाओं हेतु डोर स्टेप डिलीवरी प्रारंभ की जा रही है। जल्द ही इसका दायरा बढ़ाया जाएगा।
कलेक्टर ने यूआईटी की ओर से शहर में जारी विभिन्न विकास कार्यों एवं अन्य योजनाओं के समयबद्ध एवं पारदर्शी क्रियान्वयन की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार 10 हजार आवास का लक्ष्य जो 2022 तक निर्धारित था, उसे 2021 से पूर्व हासिल करना एक उपलब्धि है। उन्होंने यूआईटी द्वारा पर्यटन विकास कार्य, दक्षिण विस्तार योजना, सेवाश्रम ब्रिज, प्रतापनगर फ्लाइओवर आदि कार्यों को उदयपुर के लिए विशेष उपलब्धि बताया।
कोरोना जनआंदोलन के लिए जताया आभार
जिला कलक्टर ने जिले में कोरोना से बचाव व रोकथाम के लिए जारी कोरोना के विरुद्ध जनआंदोलन में सहभागिता के लिए उदयपुरवासियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उदयपुर जो ठान लेता है वो पूरा करता है। आज सभी के प्रयासों से स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि यह प्रतिबद्धता बरकरार रहे।
नजर आने लगे सितारे
यूआईटी सचिव अरूण हसीजा ने बताया कि न्यास द्वारा आमजन को ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ लगातार दिया जा रहा है। उन्होंने यूआईटी टीम की हौंसलाफजाई व जनराहत के कार्यों के समयबद्ध निस्तारण के लिए ‘क्लाउड ऑफ दी वीक एवं स्टार ऑफ दी वीक‘ की पहल चलाई। इसके तहत जो टीर्म अथवा अधिकारी-कािर्मक दिये गये लक्ष्यों को शीघ्रातीशीघ्र पूरा करते उसे स्टार ऑफ वीक माना जाता और जो निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने में विलम्ब करते उन्हें क्लाउड ऑफ वीक। इस पहल से यूआईटी अपने कार्यों एवं लक्ष्यों को समय पूरा करने में सफल हुई, उन्होंने कहा कि इससे अब बादल छंटने लगे और सितारे नजर आने लगे हैं। यूआईटी की सारी सुविधाएं हाइटेक हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी वर्ग से लेकर कम्प्यूटर ऑपरेटर तक अपने को पूरा करने में सक्रियता से जुटे हुए है। इस वजह से आज न्यास के सभी लक्ष्य अथवा कार्य निर्धारित समय से पूर्व होने को हैं।
एक कॉल पर घर बैठे पहुंचेगा दस्तावेज
यूआईटी सचिव हसीजा ने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए न्यास द्वारा इसके लिए एक कंपनी के साथ अनुबंध किया गया है, जिसके तहत कम्पनी द्वारा एक कॉल सेंटर स्थापित किया जा रहा है, जिसका सम्पर्क नंबर 9587895454 है। न्यास की इन पांच सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी हेतु उदयपुर शहरवासी कॉल सेंटर पर कॉल कर सकेेंगे। इसके बाद इस सर्विस के तहत कंपनी के प्रतिनिधि लेपटॉप और स्केनर लेकर संबंधित के घर पहुंचेंगे। वहीं से सारे दस्तावेज अपलोड करने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी। सेवा का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक को मात्र 425 रुपये. प्रति सेवा न्यास कोष में ऑनलाइन जमा कराना होगा, कम्पनी के प्रतिनिधि को आवेदक द्वारा किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया जायेगा। न्यास द्वारा आमजन से इस डोर स्टेप डिलीवरी योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया गया है। इस अवसर पर निगम उपायुक्त अनिल शर्मा, जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी, एनआईसी के जितेन्द्र वर्मा, जिला प्रशासन, निगर निगम व नगर विकास प्रन्यास के आला अधिकारीगण मौजूद रहे। अंत में आभार यूआईटी के विशेषाधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया।