दीपावली पर सुखाड़िया सर्कल के बाद टाउन हाॅल फव्वारे का तोहफा
लम्बे समय से था बंद, मरम्मत के बाद शुक्रवार को हुआ उद्घाटन
वेलकम 2 उदयपुर.
उदयपुर के टाउन हाॅल का बंद पड़ा फव्वारा शुक्रवार शाम को फिर से हवा से बातें करने लगा। मरम्मत के बाद इसे शुरू कर दिया गया है और यह पहले से भी ज्यादा खूबसूरत नजर आने लगा है। खास बात यह है कि इसके लिए पानी नगर निगम की पार्किंग से आएगा जहां लगातार मोटर चलाकर पानी को बाहर फेंका जाता है।
नगर निगम विद्युत समिति अध्यक्ष हेमंत बोहरा एवं कुलदीप जोशी ने बताया कि शुक्रवार शाम को इसका उद्घाटन नगर निगम के नए आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ ने किया। आयुक्त ने शुक्रवार को ही अपना पदभार ग्रहण किया और निगम में ही फव्वारे का उद्घाटन होना था इसलिए निगम महापौर गोविंद सिंह टाक एवं उपमहापौर पारस सिंघवी ने आयुक्त के हाथों फव्वारे का उद्घाटन करवाया।
लम्बे समय से पाइपलाइन एवं नोजल पूरी तरह से खराब होने से फव्वारा बंद पड़ा था। विद्युत समिति की देखरेख में मात्र 1.60 लाख के खर्च में फव्वारे की मरम्मत हो गई और यह अब शहरवासियों को फिर से लुभाएगा। गौरतलब है कि यहां पर सुबह-शाम शहरवासी सैर के लिए आते हैं और बच्चे भी खेलते हैं।
पार्किंग के पानी का होगा सदुपयोग
समिति अध्यक्ष बोहरा ने बताया कि इस बार फव्वारे को नगर निगम के पार्किंग से निकलने वाले पानी के पंप हाउस से जोड़ा गया है जिससे पार्किंग से निकलने वाले पानी का सदुपयोग भी हो सकेगा अभी तक यह पानी नाली में बहाया जा रहा था। भूजल स्तर काफी ऊंचा होने से नगर निगम की पार्किंग में लगातार पानी फूटता रहता है और मोटर चलती ही रहती है।