उदयपुर, 18 सितम्बर। सोशल नेटवर्किंग व्यापार में सफलता का मूल मंत्र है। चाहे इसे आज का सोशल नेटवर्किंग कहा जाए या परम्परागत ‘व्यापार व्यवहार’ के रूप में देखा जाए, यह बात हर समय लागू होती है। एक व्यवसायी का सम्पर्क जितना व्यापक होगा उसका व्यापार उतना ही बढ़ेगा। और इन्हीं सम्पर्कों को विश्वव्यापी बनाने का बेहतर मंच है जीतो बिजनेस नेटवर्क ‘जेबीएन’। जेबीएन जैन समाज के व्यवसायियों को एक मंच पर जोड़ने का अवसर प्रदान करता है और जब स्वधर्मी परस्पर मिलते हैं तो स्वाभाविक अपनेपन का अहसास उन्हें एक-दूसरे का हाथ थामकर आगे बढ़ने की भावना को और प्रगाढ़ करता है। यही प्रगाढ़ता स्वधर्मियों के आर्थिक विकास को नए आयाम और नई ऊंचाइयां प्रदान करती है।


यह बात शुक्रवार रात उदयपुर में ‘जीतो’ के बिजनेस नेटवर्क ‘जेबीएन’ के उदयपुर चैप्टर के अंतर्गत जेबीएन ओलम्पियंस इकाई की स्थापना पर आयोजित संक्षिप्त समारोह में वक्ताओं ने कही। मुख्य वक्ता जेबीएन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोलकाता से आए आईआईएम-अहमदाबाद के गोल्ड मैडलिस्ट संजय जैन ने अपने उद्बोधन में उनकी लिखी पुस्तक ‘पिंच आॅफ साल्ट’ को उद्धृत करते हुए कहा कि जिस तरह एक चुटकी नमक से सब्जी में स्वाद आ जाता है, उसी तरह जीवन में एक चुटकी नमक का उपयोग परस्पर व्यवहार को स्वादिष्ट बना सकता है। उन्होंने कहा कि आज इंटेंसिव नेटवर्किंग की आवश्यकता है। जेबीएन से जैन स्वधर्मी पूरी दुनिया में जुड़े हुए हैं। ऐसा कोई कार्य नहीं है जो इस नेटवर्क में आने के बाद संभव नहीं हो। बस जरूरत इस बात की है कि इससे जुड़ने के बाद अपनी जरूरतों को खुलकर बताते हुए सहयोग मांगने की हिचकिचाहट दूर करनी होगी। कोई न कोई आपका हाथ थामने वाला सामने आ ही जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जो सदस्य जीतो संगठन से नहीं जुड़े हैं उन स्वधर्मी भाइयों को भी जेबीएन से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए। जेबीएन की बैठकों में ज्यादा से ज्यादा विजिटर्स को बुलाया जाना चाहिए। उन्होंने अपनी पुस्तक जेबीएन ओलम्पियंस के अध्यक्ष सीए प्रतीक हिंगड़ को भेंट भी की।


इससे पूर्व, लेकसिटी माॅल स्थित होटल रेडिसन ग्रीन में हुए इस आयोजन की शुरुआत णमोकार मंत्र व दीप प्रज्वलन से हुई। स्वागत उद्बोधन में जीतो उदयपुर चैप्टर के चेयरमैन राज सुराणा ने कहा कि जीतो सेवा के साथ स्वधर्मियों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए भी प्रतिबद्ध है और उदयपुर में जेबीएन चैप्टर की स्थापना इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उदयपुर में जेबीएन के कन्वीनर क्षितिज कुम्भट ने कहा कि अभी उदयपुर चैप्टर के अंतर्गत जेबीएन ओलम्पियंस का गठन किया गया है, अब लगातार और इकाइयां स्थापित करने का क्रम जारी रहेगा। जेबीएन ओलम्पियंस का हर सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में चैम्पियन है। ‘परिन्दों को मंजिल मिलेगी, यकीनन ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं’ पंक्तियां सुनाते हुए कहा कि सफलता और सीखने का कोई अंत नहीं है।


राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जेबीएन ओलम्पियंस की कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई तथा जीतो उदयपुर चैप्टर के पदाधिकारियों ने जेबीएन उदयपुर कन्वीनर क्षितिज कुम्भट, जेबीएन ओलम्पियंस के अध्यक्ष सीए प्रतीक हिंगड़ सहित जतिन जैन, आशीष कोठारी सहित अन्य को पिन पहनाई। इस मौके पर अहमदाबाद से आए जेबीएन अध्यक्ष नयन जैन ने सदस्यों की जिज्ञासाओं का समाधान किया और अहमदाबाद में जेबीएन के माध्यम से स्वधर्मियों के बीच हुए व्यवसाय सहयोग की जानकारी दी। इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद जीतो व जेबीएन के सदस्यों ने अपने व अपने व्यापार का संक्षिप्त परिचय दिया।
अंत में जीतो उदयपुर के महासचिव कमल नाहटा ने अपने आभार उद्बोधन में कहा कि दुनिया में जेबीएन ऐसा सामाजिक संगठन है जहां दिया नहीं, बल्कि लिया जाता है। यहां सदस्यों से यह पूछा जाता है कि जीतो से आपने कमाया क्या, यह बताइये। उन्होंने कोरोना काल में सदस्यों के बीच संवाद बनाए रखने के लिए डिजिटल संवाद ‘हम और आप’ श्रृंखला की जानकारी साझा की। साथ ही, यह भी कहा कि समाज के 8वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए कॅरियर काउंसलिंग का आयोजन किया जाए और उनमें प्रशासनिक सेवाओं में भी जाने के प्रेरणा जाग्रत की जाए। ऐसे बच्चों के लिए उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं तक सहयोग की भी योजना बनाई जाए।
नई कार्यकारिणी ने ली शपथ
-जेबीएन उदयपुर कन्वीनर क्षितिज कुम्भट, जेबीएन ओलम्पियन्स प्रेसिडेंट प्रतीक हिंगड़, सेक्रेट्री आशीष कोठारी, वाइस प्रेसिडेंट जतिन नागोरी, इवेंट कोर्डिनेटर गजल जैन, मेम्बर कोर्डिनेटर आशीष कोठारी, कम्युनिकेशन कोर्डिनेटर अक्षय जैन, मेम्बरशिप कमेटी कोर्डिनेटर मनीष नाहर, विजिटर कोर्डिनेटर स्वस्तिक रांका, एज्युकेशन कोर्डिनेटर अभिषेक जैन, रिपोर्टिग कोर्डिनेटर निपुण पोरवाल, फ़ीचर प्रजेन्टेशन कोर्डिनेटर जतिन नागोरी, चेप्टर ग्रोथ कोर्डिनेटर चिराग मालू, इन्टरनेशनल कोर्डिनेटर संवेग चौकसी, क्रियेटिव डिजाइन कोर्डिनेटर विनय नाहर, सोशल मिडिया कोर्डिनेटर आनंद भूतालिया ने पद की शपथ ली।