सुनीता कौशल
उदयपुर, 20 जनवरी। उदयपुर शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी वर्क के दौरान सूरजपोल चौराहे को खूबसूरत बनाने का प्लान शहरवासियों के लिए अब नासूर साबित हो सकता है। सौन्दर्यीकरण के चक्कर में चौराहे के पार्क का आकार तो बड़ा कर दिया गया, लेकिन सडक़ संकड़ी हो गई। इसके चलते वहां वाहनों का जाम लगातार बना रहता है, यहां तक कि इस चौराहे को पैदल पार करना भी मुश्किल हो गया है। अब इस चौराहे का प्लान बदलने में पूर्व गृहमंत्री और शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने भी बेबसी जताते हुए यह कह दिया है कि अब इसमें कोई कुछ कर सकता है तो वह तकनीकी जानकार ही कर सकते हैं।
दरअसल, सोमवार को नगर निगम बोर्ड बैठक और प्रतिपक्ष के हंगामे के बाद मीडिया से मुखातिब कटारिया से जब सूरजपोल चौराहे पर बढ़ती जा रही परेशानी पर कटारिया से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब काम शुरू होने से पहले यहां पूरी प्लानिंग का बोर्ड लगाया गया था, तब किसी ने विरोध नहीं किया अब जबकि काम इतना आगे बढ़ चुका है, तब चौराहे का आकार कम कर पाना मुश्किल है। इतना ही नहीं, जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या इसके नीचे बड़ा अंडरग्राउण्ड सेप्टिक टैंक बनाया गया है और क्या यही वजह तो नहीं कि अब भूतल पर चौराहे के आकार के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती, तब कटारिया ने कहा कि जो भी हो, अब यदि इसमें कुछ हो सकता है तो तकनीकी जानकार ही कर सकते हैं। इस समस्या को बैठकर गहन विचार-विमर्श से ही हल किया जा सकता है। कटारिया ने कहा, जहां तक जाम की समस्या से निजात पाने का सवाल है, तो निगम और यूआईटी ने पिछले सालों में कुछ और मार्ग खोले हैं जिन पर यातायात डायवर्ट किया जा सकता है जो निगम व ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त प्रयास से ही संभव है और इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि उदयपुर का ऐतिहासिक सूरजपोल चौराहे के पार्क को स्मार्ट सिटी के कार्यों के तहत आकार में बड़ा कर दिया गया। इससे देहलीगेट से उदयपोल जाने वाला सडक़ का हिस्सा संकड़ा हो गया, ऐसे में यहां वाहनों को रेंग-रेंग कर निकलना पड़ता है।