सुनीता कौशल
उदयपुर, 10 जनवरी। श्री श्याम भक्त मण्डल ट्रस्ट (रजि.) उदयपुर की ओर से 11 जनवरी को फतह स्कूल मैदान में होने जा रहे श्री खाटू श्याम बाबा के 16वें वार्षिक जागरण को लेकर तैयारियां अतिम चरणों में है। पहली बार जागरण महोत्सव अपराह्न 4 बजे शुरू हो जाएगा। जागरण के लिए फतह स्कूल मैदान में विशाल डोम बनकर तैयार हो गया है। कोलकाता के कारीगरों द्वारा बनाई जा रही बाबा की आकर्षक झांकी भी डोम में सजाने काम शुक्रवार को शुरू हो गया।
संस्थापक ज्ञानीराम अग्रवाल ने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए इस बार 250 गुना 80 फीट का कवर किया हुआ विशाल डोम बनाया गया है। उसमें 80 फीट लम्बाई, 35 फीट ऊंचाई तथा 30 फीट चौड़ाई वाला विशाल मंच अनिल वैद सजावट टेन्ट हाउस के निर्देशन में बन रहा है। यह विशाल मंच भजन गायकों के लिए, छप्पन भोग सजाने के लिए तथा प्रत्येक भक्त को व्यवस्थित पंक्तिबद्ध दर्शन करवाने के उद्देश्यों से लगभग बन चुका है।