welcome2udaipur
उदयपुर की मावली तहसील के पलाना कला के किशनलाल जाट ने अपने फर्ज को बखूबी निभाया और खूब तारीफ पाई है। किशन संसदीय सुरक्षाधिकारी पद पर कार्यरत हैं।
दरअसल, संसद परिसर में लिसिथो साम्राज्य देश की हाई कमिश्नर लिनियो आइरिने मोलिश का हीरे का हार कहीं गिर गया था। वे 26 नवम्बर को संविधान दिवस के विशेष समारोह में शामिल हुई थीं। कुछ देर पश्चात यह हार लोकसभा के संसदीय सुरक्षाधिकारी के पद पर कार्यरत किशन जाट को लावारिस पड़ा मिला। उन्होंने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी ओर हार के मालिक का पता लगाकर लिनियो आइरिने मोलिश को सौंपा।
मोलिश ने तारीफ करने के साथ आभार भी जताया और कहा कि यह हार बेशकीमती होने के साथ धार्मिक भावनाओं से जुड़ा होने से उनके लिए अमूल्य है। किशन जाट के इस कार्य पर उन्होंने सम्मान पत्र जारी करवाने की अनुशंसा भी की।