उदयपुर। मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व बुधवार को सिक्ख समाज ने लोहड़ी तो सिंधी समाज ने लाल लोई पर्व उल्लास के साथ मनाया।
उदयपुर के सिन्धु धाम जवाहर नगर में सिंधी समाज ने धूमधाम से लाल लोई पर्व मनाया गया। समाज के वरिष्ठ सदस्य राधेश्याम संगतानी ने पूजा अर्चना के बाद समाज के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ लाल लोई में अग्नि प्रज्वलित की। इसके बाद समाजजनों ने अग्नि की परिक्रमा करते हुए उल्लास मनाया।
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.