उदयपुर, 25 नवम्बर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल रेजिडेंशियल हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा, जिसमें देश और देश के बाहर से आने वाले शोध छात्र परिवार के साथ रह सकेंगे। उक्त निर्णय बुधवार को कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह की अध्यक्षता में हुई काउंसिल ऑफ डीन्स (सीओडी) की बैठक में लिया गया।
प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि शोध करने के लिए आने वाले कई छात्र कोर्स वर्क एवं अन्य शोध संबंधी कार्यों के दौरान महीनों तक घर से बाहर रहते हैं। ऐसे में परिवार के साथ यहां रह कर अपना शोध कार्य कर सकें इसके लिए उक्त हॉस्टल के निर्माण का प्रस्ताव किया गया है । प्रारंभिक दौर में सिंगल बीएचके के 150 कक्षों का निर्माण किया जाएगा। इससे शोध छात्रों को यहां रह कर अपना कार्य करने में मदद प्राप्त होगी।
बैठक में निर्णय किया गया कि विश्वविद्यालय की अनुपयोगी पड़ी संपत्ति को किराए पर देकर उससे राजस्व सृजन का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही एंथ्रोपोलॉजी, मिलिट्री साइंस, फॉरेंसिक साइंस, फैशन एवं टैक्सटाइल डिजाइन, विजुअल आर्ट एवं एकेडमिक स्टाफ कॉलेज के लिए विभिन्न पदों के सृजन का प्रस्ताव सरकार को भेजने पर सहमति व्यक्त की गई। बैठक में कार्यवाहक रजिस्ट्रार डॉ. राजेश कुमावत, आर्ट्स कॉलेज की डीन प्रो. सीमा मलिक, साइंस कॉलेज डीन प्रो. कनिका शर्मा, कॉमर्स कॉलेज डीन प्रो. पीके सिंह, डीन पीजी स्टडीज प्रो. बीएल आहूजा, चीफ प्रॉक्टर प्रो. बीएल वर्मा, बॉम सदस्य प्रो. साधना कोठारी, प्रो. घनश्याम सिंह राठौड़ व डॉ. अजीत भाभोर के साथ डिप्टी रजिस्ट्रार मुकेश बारबर उपस्थित थे।
Get real time update about this post categories directly on your device, subscribe now.