राजसंमद, 19 अक्टूबर। पुष्टिमार्ग की प्रधानपीठ श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा और द्वारिकाधीश मंदिर कांकरोली में लाॅकडाउन के 210 दिनों बाद सोमवार से फिर से खोल दिये गये। लेकिन इसमें सरकार की एडवाजरी के अनुरूप केवल स्थानीय लोगों को ही सशर्त प्रवेश दिया जा रहा है। जबकि अन्य वैष्णवों के नाथद्वारा पंहुचने पर मनाही है। सोमवार सुबह मंगला, शृंगार, राजभोग और दोपहर मे उत्थापन झांकी के दर्शन खोले जायेंगे।
व्यवस्थाओं को लेकर मंदिर मण्डल सीईओ के निर्देशन मे बैरिकेट और पाइप लाइन लगाई गई हैं जिसमे लाइन वार सभी की जांच और सेनिटाइज करने के बाद मंदिर मे प्रवेश दिया जा रहा है। मंदिर खुलने के आदेश से जहां स्थानीय श्रद्धालु खुश है वहीं बाहर के वैष्णवों मे निराशा है। फिलहाल मंदिर के प्रसाद को भी नियत मात्रा मे ही बनाया जा रहा है। सरकार के अग्रिम आदेश तक मंदिरों मे यही नियम लागू रहेगा। मंदिर मे दर्शनों के लिये अलग से प्रवेशद्वार और निकासी द्वार बनाये गये है ताकि भीड नही हो। एतिहातन दोनों दरवाजों और मंदिर मे पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।